
अड़कसर धूणी के वर्तमान गादीपति
श्री श्री १०८ श्री ओम दास जी महाराज
अड़कसर धूणी की वंशावली
श्री श्री १००८ श्री सांगलपति जी मौजी दास जी महाराज (संस्थापक)
श्री श्री १००८ श्री गिरधारी दास जी महाराज
श्री श्री १००८ श्री उदा दास जी महाराज
श्री श्री १००८ श्री सांवल दास जी महाराज
श्री श्री १००८ श्री पूसा दास जी महाराज
अड़कसर धूणी की स्थापना
विक्रम संवत २००२ की साल में अड़कसर धूणी की स्थापना चैत्र नवरात्रा में बाबा साहब मौजी महेश के कर कमलों द्वारा स्थापना की गईं। बाबा मौजी महेश जी की धूणी अड़कसर ( नागौर ) पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। यहाँ श्री सांगलपति महाराज की शाखा पीठ स्थापित हुई है। इसकी स्थापना सीकर डीडवाना मार्ग बामणी तलाईं से ३ कि.मी. दक्षिण में सांगलिया की धूणी से ५ कि.मी. पास ही अड़कसर नामक स्थान पर संत शिरोमणि श्री मौजी दास जी के द्वारा स्थापना की गई है, कई दीन दुखियों के कष्टों का निवारण किया। यहाँ पर अनेक संतो का आगमन हुआ। संत शिरोमणी श्री मौजी महेश जी महाराज वचन सिद्ध संत थे। गुरू पद व गुरू महिमा ई नाम को यहाँ विशेष महत्व दिया जाता है।
यह धूणी दैनिक व दैहिक संतापों का निवारण कर दीन दुखियों को आत्मशान्ति का सुख प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध मानी जाती है। कहना उचित ही होगा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती अर्थात यहाँ पर वचन सिद्ध साधुओं की विभूतियों ने अवतार लिया है तथा साहेब तो स्वयं एक चमत्कार थे जिन्होंने लोगों को प्रत्यक्ष चमत्कारों के द्वारा दिव्य दर्शन देकर उनके कष्टों का निवारण करवाया था।
आज भी बाबा साहब की इस पावन स्थली में कई दीन दुखी अपना दुःख मिटाने के लिए मौजी महेश जी की शरण में आते हैं।